देश में 125 दिन बाद 30093 नए मामले

0
1546

भारत में १२५ दिन में कोविड-१‘ के एक दिन में सबसे कम ३००९३ नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले ब़ढकर ३,११,७४,३२२ हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से १९ जुलाई को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में ३७४ और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मÀतक संख्या ब़ढकर ४,१४,४८२ हो गई, पिछले १११ दिन में सामने आए ये संक्रमण के सबसे कम मामले हैं।

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर ४००६१३० हो गई है, जो पिछले ११७ दिन में सबसे कम है। यह कुल मामलों के १.३० प्रतिशत हैं। पिछले २४ घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल १५५३५ कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर ‘७.३७ प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल ४४,७३,४१,१३३ नमूनों की कोविड-१‘ संबंधी जांच की गई है, जिनमें से १७,‘२,३३Ž नमूनों की जांच सोमवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर १.Ž८ प्रतिशत है। यह पिछले २‘ दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर २.०६ प्रतिशत है। अभी तक कुल ३,०३,५३७१० लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-१‘ से मÀत्यु दर १.३३ प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-१‘ रोधी टीकों की कुल ४१.१८ करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या २० लाख, २३ अगस्त को ३० लाख और पांच सितम्बर को ४० लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले १Ž सितम्बर को ५० लाख, २८ सितम्बर को ६० लाख, ११ अक्टूबर को ७० लाख, २‘ अक्टूबर को ८० लाख, २० नवम्बर को ९० लाख के पार हो गए। देश में १९ दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और २३ जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

siteadmin