कोविड से उबरती अर्थव्यवस्था के बीच कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों की सैलरी में इस साल औसतन 9.9 % बढ़ोतरी हो सकती है । बीते साल यह दर 9.3 % थी। ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेस फर्म एओन पीएलसी ने 40 इंडस्ट्रीज की 1,500 कंपनियों का अध्ययन करने के बाद यह नतीजा निकाला है। इस अध्ययन के मुताबिक यह सैलरी इन्क्रीमेंट पांच वर्षों में सबसे अधिक है । इसकी मुख्य वजह यह है कि अधिकांश कंपनियों का कारोबार कोविड पूर्व स्तर पर पहुंच गया है । जिन प्रमुख सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी इन्क्रीमेंट होने की उम्मीद है, उनमें ई – कॉमर्स, वेंचर कैपिटल, हाई – टेक / आईटी, आईटी सक्षम सेवाएं और लाइफ साइंस शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि आर्थिक रिकवरी के साथ ही कंपनियां नए जमाने की योग्यताओं में निवेश कर रही हैं। इसी के चलते कोविड -19 के कठिन समय के बावजूद भारत ब्रिक देशों ( ब्राजील, रूस, भारत और चीन ) के बीच साल 2022 में सबसे अधिक वेतनवृद्धि देने वाला देश हो सकता है।