एक्ट्रेस कैटरीना इस बात से बेहद खुश हैं कि करीब १० साल बाद वह फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही हैं। कटरीना अक्षय के ऑपोजिट रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी“ में नजर आएंगी। कैटरीना काफी एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि अक्षय के साथ इस फिल्म में काम करना उनके लिए घर वापसी जैसा है। कैटरीना ने अक्षय के साथ हमको दिवाना कर गए“, सिंह इज किंग“, 9नमस्ते लंदन“, 9तीस मार खां“ और 9दे दना दन“ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। 9हमको दिवाना कर गए“ और 9तीस मार खां“ को छोड़ बाकी सभी फिल्में हिट रहीं। इन सभी फिल्मों में अक्षय और कैटरीना की केमिस्ट्री को भी काफी सराहा गया। कैटरीना का कहना कि इन १० सालों में अक्षय और उनके बीच कुछ भी नहीं बदला है। अक्षय के साथ काम करना उनके लिए हमेशा ऐसा होता है जैसे कि वह अपने घर वापस लौट आयी हों। कैटरीना यहीं नहीं रुकीं, बल्कि अक्षय की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अक्षय एक बहुत ही बढ़िया को-स्टार हैं और अपने काम के प्रति समर्पित हैं। उन्हें अपने काम से कितना प्यार है, यह सभी देख सकते हैं। बता दें कि 9सूर्यवंशी“ अगले साल यानी २०२० में 27 मार्च को रिलीज होगी। इससे पहले वह सलमान खान के ऑपोजिट 9भारत“ में नजर आयीं जो सुपरहिट रही।