दूरदर्शिता, सर्व समावेशी विचारधारा, कार्यकुशलता, कुशल प्रबंधन तथा औद्योगिक रणनीतिक योजनाओं को मूर्तरूप देने में माहिर निखिल मेसवानी जी रिलायंस इण्डस्ट्रीस लि.में मुकेश अंबानी जी के अति विश्वसनीय और प्रमुख सहयोगी के रूप में सम्मानित हैं, स्थापित हैं । विनम्र, कर्मठ एवं ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी निखिल मेसवानी एक सुयोग्य केमिकल इंजीनियर हैं । आप के पिता श्री रसिकलाल मेसवानी जी रिलायंस इण्डस्ट्रीज के संस्थापक- निदेशकों में से एक हैं । औद्योगिक जगत में आपको अत्यंत आदर और सम्मान के साथ एक प्रगतिशील युवा – कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में सुयश प्राप्त है। निखिल जी कम उम्र में रिलायंस में शामिल हुए । आप एक जुलाई १९८८ से कम्पनी बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित एक पूर्णकालिक निदेशक हैं। पेट्रो केमिकल्स डिवीजन की मुख्य जिम्मेदारी आप के सबल कंधों पर है । पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में रिलांयस को विश्व नेता के रूप में स्थापित करने में इस ऊर्जावान युवा निदेशक का महत्वपूर्ण योगदान है । इसके अतिरिक्त आपके मजबूत कंधों पर कई अन्य कम्पनियों की भी महत्व पूर्ण जिम्मेदारियाँ हैं। आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस टीम में भी आपकी गहरी रूचि है । एशोसिएशन ऑफ सैंथेटिक फाइबर इण्डस्ट्री के आप अध्यक्ष थे और साथ ही आपने एशियाई रासायनिक फाइबर इण्डस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष पद को सबसे कम उम्र में सुशोभित किया । सन् २००५ में विश्व आर्थिक मंच द्वारा आपको यंग ग्लोबल लीडर के रूप में नामित किया गया और आप फोरम की गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेना जारी रखे । आप वर्तमान में युवा अध्यक्ष संगठन के सम्मानित सदस्य हैं । आर्थिक अध्ययन संस्थान (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार), कपड़ा संघ, (भारत) कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आप सम्मानित हैं। आप रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं। आप रिलायंस कामर्शियल डीलर्स लि. के निदेशक हैं। आप कम्पनी के वित्त समिति एवं शेयर धारकों / निवेशकों के शिकायत समिति के सदस्य हैं । निखिल जी मेसवानी ह्रदय की प्रसन्नता रूपी अलौकिक सम्पत्ति के मालिक हैं, सांसारिक समृद्धि और ऐश्वर्यपूर्ण स्थिति के स्वामी हैं तथा समाज के प्रति सेवा, सहयोग और सद्भाव के विचार तथा कर्म को आचरणीय महत्व देने वाले श्रेष्ठ समाज- रत्न हैं।