बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड आगे 7 फंड लॉन्च कर सकता है, जिनमें लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड, ओवरनाइट फंड, आर्बिट्रेज फंड, लार्ज एंड मिड-कैप फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं।
भारत के सबसे ज्यादा डाइवर्सिफाइड और टेक्नोलॉजी-संचालित फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने बजाज फिनसर्व के म्यूचुअल फंड तहत नया म्यूचुअल फंड बिजनेस लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने रिटेल फाइनेंशियल ऑफरिंग को और मजबूत करने का ऐलान किया है। बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड रिटेल और एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल) से लेकर संस्थानों तक अलग-अलग इन्वेस्टर प्रोफाइल की जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्स्ड इनकम हाइब्रिड और इक्विटी कैटेगरी में प्रोडक्ट्स का एक व्यापक सेट लॉन्च करेगा।
रिटेल फ्रेंचाइजी को डाइवर्सिफाई करने में मिलेगी मदद
बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, संजीव बजाज ने कहा कि हम भारत की बढत़ी जरूरतों को पूरा करने और पहले से ही कंपनी में निवेश कर चुके ग्राहकों के साथ गहरे व लंबे समय तक जुडऩे के लिए फुल-स्टैक फाइनेंशियल
सॉल्यूशंस प्रदाता बनने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। एसेट मैनेजमेंट की लॉन्चिंग हमारे रिटेल फ्रेंचाइजी को डाइवर्सिफाई करने में मदद करेगी।