सहायता में कमी नहीं होने देगी भाजपा : फडणवीस

0
1387

कोंकण एवं पश्चिम महाराष्ट्र में आई भीषण बा़ढ से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने का काम भाजपा की तरफ से लगातार किया जा रहा है। भाजपा की तरफ से विभिन्न इलाकों से राहत सामग्री कोंकण सहित पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर एवं सांगली के बा़़ढ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जा रही है। ३१ जुलाई को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व गÀह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह की तरफ से राहत सामग्रियों से भरी ट्रकों को कोंकण रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के काेंकण तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में आई इस भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण कृपाशंकर सिंह ने अपना जन्म दिन न मनाने का फैसला किया था और अपने समर्थकाें से अपील की थी कि वे इस अवसर पर प्रभाविताें की हर संभव मदद करें। पूर्व गÀह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह द्वारा आपदा में प्रभावित जनाें की मदद के लिए फडणवीस ने उनका अभिनंदन किया और सिंह द्वारा जन्म दिन न मनाने के फैसले की सराहना की। फडणवीस ने कहा कि बा़ढ प्रभावितों की सहायता में बीजेपी किसी तरह की कमी नहीं होने देगी।

siteadmin