मैं इस फिल्म में पियर्स (ब्रॉसनन) नहीं बन सकता था ना ही शॉन (कॉनरी) दिख सकता था। मैं यहां केवल वही करना चाहता था जो मैं हूँ। जैसे ही मैंने कसीनो रॉयाल की स्क्रिप्ट प़ढी, मुझे समझ में आ गया कि मैं इसे कैसे निभाऊंगा और मैंने हामी भर दी। नकल आपको सीमित कर देती है, इससे हमेशा बचकर रहना चाहिए। इसके बाद भी मैंने करीब साल भर लिया खुद को तैयार करने में। बारबरा ने इंतजार किया … और मैं उनका शुक्रगुजार हूँ। मुझे पता था कि इसके बाद मेरी दुनिया बदलने वाली है। इसकी तैयारी में कोई कोताही नहीं बरती।
जब पूरी तरह तैयार हुआ तब ही काम शुरू किया। तैयारी ह़डब़डी में नहीं हो सकती थी, तैयारी को भी वक्त चाहिए। खुद को तैयार करने के लिए कभी वक्त का मुंह नहीं देखना चाहिए। मैंने निर्माताओं से साफ कह दिया था कि मैं ऐसे ही बॉन्ड नहीं बनूंगा। मैंने उनसे इजाजत मांगी कि मुझे हर चीज में शामिल करें। मैं नहीं चाहता था कि मैं सेट पर जाऊं और केवल यह बोल के घर आ जाऊं कि माय नेम इज बॉन्ड, जेम्स बॉन्ड। मुझे तो हर चीज के मायने जानने थे। मैंने यही किया भी, पटकथा से लेकर फिल्मांकन तक बॉन्ड फिल्मों को जाना। तभी शायद यह सफर इस तरह से पूरा हो पाया है।
( द् न्यू यॉर्कर फेस्टिवल के मंच पर डॅनियल क्रेग )