उपलब्धियों पर हुए सम्मानित धीरूभाई अम्बानी

0
703
  • बिजनेस इण्डिया मैगजीन“ द्वारा धीरूभाई को वर्ष १९९३ के लिए 9बिजनेसमैन ऑफ द इयर“१९९३ घोषित किया गया ।
  • फाइबर आधारित उद्योगों की वृद्धि में योगदान करने वाले पचास व्यक्तियों को यूनाइटेड किंगडम की कम्पैनियम मेम्बरशिप“ से सम्मानित किए जाने की परम्परा रही है। धीरूभाई को १९९४ में टेक्सटाइल्स इंस्टीट्‌यूट की सदस्यता करके सम्मान प्रदान किया गया ।
  • बिजनेस वीक, यू.एस. ए. द्वारा जून १९९८ में स्टार ऑफ एशिया“ का खिताब देकर सम्मानित किया गया।
  • अग्रणीयता का विलक्षण उदाहरण स्थापित करने हेतु जून १९९८ में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के वॉरटन बिजनेस स्कूल द्वारा भी 9डीन्स मेडल“ से सम्मानित किया गया ।
  • भारत के दि टाइम्स ऑफ इण्डिया“ द्वारा जुलाई, १९९९ में टाइम्स कॉमर्शियल के मतदान में धीरूभाई को सर्वाधिक प्रशंसनीय भारतीय बिजनेस लीडर“ घोषित किया गया ।
  • धीरूभाई अम्बानी १९९९ में बिजनेस बेरेन्ज की पावर -५० की सूची में शामिल किए गए। यह सूची राजनीति, उद्योग और अर्थव्यवस्था से संबंध रखने वाले ५० सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल करके बनाई जाती है।
  • दिसम्बर १९९९ में ही भारतीय उद्योग व पूंजी बाजार के विकास में विलक्षण उपलब्धियों में हिस्सेदारी के लिए उन्हें इंडियन मर्चेण्ट्‌स चैम्बर द्वारा  बीसवीं सदी के विलक्षण स्वप्नद्रष्टा“ के रूप में चयनित किया गया ।
  • इण्डिया टुडे“ ने जनवरी २००० में  बीसवीं सदी में भारत का आकार गढऩे वाले सौ व्यक्ति के शीर्षक से अपने शताब्दी संस्करण में धीरूभाई को वित्तीय समता के रचयिता के रूप में चयनित कर सम्मान दिया।
  • जनवरी २००० में ही दि टाइम्स ऑफ इण्डिया के पोल में  सम्पत्ति स्रष्टा“ के रूप में धीरूभाई को सर्वाधिक मत- समर्थन प्राप्त हुआ।
  • लीजेण्ड्‌स सेलिब्रेशन ऑफ एक्सीलेंस“ के रूप में जनवरी २००० में जी नेटवर्क“ द्वारा प्रायोजित तथा अर्नेस्ट एण्ड यंग द्वारा बिजनेस व इकॉनॉमिक्स के क्षेत्र में धीरूभाई को सहस्राब्दी के सर्वाधिक प्रशंसनीय भारतीय“ के रूप में मतदान द्वारा विजेता घोषित किया गया ।
  • एशिया वीक“ मैगजीन ने २००० में पुनः पावर ५०“ एशिया के सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों में धीरूभाई के नाम को सम्मिलित कर सम्मान प्रदान किया ।
  • बीसवीं सदी का भारतीय उद्यमी“ के नाम से फिक्की (इघ्ण्ण्घ्) द्वारा अवॉर्ड प्रदान किया जाता है, जो मार्च २००० में धीरूभाई को विलक्षण उद्यमिता की रचनाशीलता हेतु प्रदान किया गया ।
  • धीरूभाई को नवम्बर २००० में केमटक फाउण्डेशन तथा केमिकल इंजीनियरिंग वर्ल्ड द्वारा मैन ऑफ दि सेन्चुरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । यह अवॉर्ड केमिकल उद्योग की प्रगति में असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है।
  • ग्रेटर मुम्बई नगर महापालिका द्वारा दिसम्बर २००० में सिविल रिसेप्शन में प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।
  • भारत वर्ष के सबसे अधिक प्रशंसनीय ण्ध्िं के रूप में धीरूभाई को तीन बार जून १९९९, २०००, २००१ में सम्मानित किया गया । यह सम्मान बिजनेस बैरन्ज तथा टेलर नेलसन सोर्फूल द्वारा किए जाने वाले सर्वेक्षण पर आधारित होता है।
  • दि इकॉनॉमिक टाइम्स“ द्वारा दिया जाने वाला अवॉर्ड व्यावसायिक उत्तमता में जीवनकालिक उपलब्धि अगस्त २००२ में धीरूभाई को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
  • इण्डिया प्.ीं.. कांग्रेस द्वारा जीवनकाल उपलब्धि सम्मान भी फरवरी २००२ में धीरूभाई को प्राप्त हुआ।
siteadmin