श्री मुकेश अंबानी को प्राप्त सम्मान – पुरस्कार एवं उपलब्धियां

0
1589
  • वर्ष २००० में अर्नेस्ट एण्ड यंग इंडिया ऑर्गनाइजेशन की ओर से  अर्नेस्ट एण्ड यंग इन्टरप्रेन्योर ऑफ
    द ईयर“ के पुरस्कार से सम्मानित किये गये ।
  • २००४ में वाइस एण्ड डाटा मैगजीन द्वारा  टेलीकॉम मैन ऑफ द ईयर“ चुने गये ।
  • २००४ में होटल टेलीकॉम द्वारा दूरसंचार में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के लिए  विश्व संचार पुरस्कार“ से सम्मानित किये गये।
  • २००४ में फॉरच्यून मैगजीन द्वारा प्रकाशित  एशिया की पॉवर २५“ सूची में १३ वाँ स्थान प्राप्त किया।
  • २००४ में इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित  पॉवर लिस्ट – २००४“ में लगातार दूसरे वर्ष के लिए नंबर एक स्थान पर रहे ।
  • वर्ष २००६ में कॉरपोरेट एक्सीलेंस के लिए  इकोनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये।
  • वर्ष २००७ में गुजरात सरकार द्वारा, वर्ष के  चित्रलेखा व्यक्ति पुरस्कार“ से सम्मानित किये गये।
  • वर्ष २००७ में सीएनबीसी टीवी १८ की  आउटस्टैंडिंग बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये।
  • २००९ में जुरन क्वॉलिटी मेडल“ से पुरस्कृत हुए ।
  • वर्ष २००९ में शीर्ष ५० वैश्विक कंपनियों के सीईओ की अपनी रैंकिंग में हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू द्वारा दुनिया में ५वां सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सीईओ रहे।
  • वर्ष २०१० में फाइनेंसियल क्रॉनिकल द्वारा बिजनेस मैन ऑफ द ईयर“ के पुरस्कार से सम्मानित किये गये।
  • वर्ष २०१० में पेन्सिलवेनिया युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड अप्लाइड साइंस द्वारा डीन पदक“ से सम्मानित किये गये ।
  • वर्ष २०१० में बिजनेस काउंसिल फॉर इण्टरनेशनल अण्डर स्टैन्डिंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये ।
  • वर्ष २०१० में एनडीटीवी इंडिया द्वारा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर“ के पुरस्कार से सम्मानित किये गये।
  • वर्ष २०१० में एशिया सोसायटी द्वारा ग्लोबल विजन अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये ।
  • एशिया सोसायटी वाशिंगटन डी.सी.द्वारा लीडरशिप अवॉर्ड“ प्रदान किया गया ।
  • प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका द्वारा वर्ष २०१० के लिए जारी सर्वाधिक प्रभावशाली ६८ व्यक्तियों में सम्मानजनक स्थान प्राप्त किए।
  • गत वर्ष (२०१३) में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा इन्टरप्रेऱ्योर ऑफ द डिकेड“ से सम्मानित किया गया।
siteadmin