एडवोकेट आभा सिंह देश की उन चुनिंदा और प्रभावशाली वकीलों में से एक हैं जिन्होंने अपनी पेशेवर सुयोग्यता के माध्यम से विधि के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। आज एडवोकेट आभा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एडवोकेट आभा सिंह के नाम से भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं के पसीने छूट जाते हैं। अपनी ईमानदारी के लिए विख्यात आभा सिंह ने अनगिनत लोगों को मुफ्त में कानूनी सहायता प्रदान कर उनके हक की लड़ाई लड़ी है। एडवोकेट आभा सिंह भारतीय डाक सेवा में निदेशक के पद पर तैनात थीं और टॉप क्लास नौकरी छोडव़र वकालत के पेशे में आ गर्इं। जब तक आभा सिंह डाक विभाग में सीनियर ब्यूरोक्रेट के रूप में तैनात थीं, इन्होंने अपने कामकाज से सिस्टम में कई आमूलचूल परिवर्तन किए। बाद में इस ठाट – बाट वाली सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर समाज सेवा के क्षेत्र में आ गर्इं और आज एडवोकेट आभा सिंह वकालत के माध्यम से कमजोरों और बेजुबानों की आवाज बनीं हुई हैं। आप हिट एंड रन केस में सलमान खान के खिलाफ पैरवी भी कर चुकी हैं और इसके अलावा आभा सिंह कोलंबिया समेत तमाम देशों में व्याख्यान के लिए आमंत्रित में की जाती रही हैं। एडवोकेट आभा सिंह ने स्त्री दशा और दिशा नामक किताब भी लिखी है, जो महिला अधिकारों पर केंद्रित है। इस किताब के विमोचन के दौरान मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री, गुलपनाग और अन्य सेलेब्रिटीज ने आभा सिंह के लेखन की काफी सराहना की थी।