Women Achievers Awards 2022: आउटस्टैंडिंग हेल्थकेयर लीडर ऑफ द ईयर

मैनेजिंग डायरेक्टर, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अमीरा शाह की गिनती देश की सफल महिला उद्यमियों में होती है। एक ऐसी उद्यमी जिन्होंने न केवल अपने पारिवारिक व्यवसाय में रुचि ली बल्कि उसे एक नई ऊँचाई पर ले गई। जोखिम भरे और अनिश्चित व्यवसाय प्रारूपों में ऐसे उदाहरण बाजार को प्रेरित करने वाले होते हैं। 22 साल की उम्र में जब कई युवा अपनी जिन्दगी के फैसलों को लेकर बहुत भ्रमित होते हैं, उस उम्र में अमीरा शाह ने अपने पिता द्वारा स्थापित व्यवसाय को संभालने का निर्णय लेकर अपने मजबूत इरादों का परिचय दिया। टेक्सास में नौकरी छोडव़र कुछ सृजनात्मक करने और जीवन सार्थक बनाने के उद्देश्य से अमीरा ने भारत आकर पिता की डायग्नोस्टिक लैब संभाली और अपने मेहनत के दम पर देखते ही देखते उन्होंने सिंगल लैबोरेटरी को हजारों करोड़ के एम्पायर में तब्दील कर दिया।

मेट्रोपोलिस आज एक सम्मानित हेल्थकेयर ब्रांड बन गया है, जिसकी लैबोरेटरीज में सालाना 30 मिलियन से अधिक टेस्ट होते हैं। वित्तीय मोर्चे पर, मेट्रोपोलिस ने वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 17 % की वृद्धि हासिल की और पिछले वित्तीय वर्ष 20-21 में 998 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया। कंपनी ने 19 मिलियन परीक्षण किए और लगभग 10 मिलियन रोगियों का उपचार किया। इस महामारी के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन से व्यवसाय संचालन में बड़े पैमाने पर व्यवधान उत्पन्न हुआ। इस कठिन समय में डायग्नोस्टिक्स में प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं में से एक होने के नाते इन्होंने सुनिश्चित किया था कि इनकी टीम कोरोना के खिलाफ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहे।

 

 

अभ्युदय वात्सल्यम डेस्क